हरिद्वार(आरएनएस)। विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बहादराबाद के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) और प्रभारी प्रधानाध्यापक को रिश्वतखोरी में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर 40वीं वाहिनी पीएसी स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। एडीजी-विजिलेंस वी. मुरुगेशन के अनुसार, पुलिस मॉडर्न स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण के लिए प्रमाण पत्र जारी किया जाना था। शिकायतकर्ता ने जब बीईओ बृजपाल सिंह राठौर से संपर्क किया तो उन्होंने इसकी एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने जाल बिछाया। गुरुवार को विजिलेंस ने रोशनाबाद स्थित जिला मुख्यालय में बीईओ कार्यालय में राठौर को रिश्वत लेते पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि राठौर की पत्नी देहरादून में पुलिस अफसर हैं। विजिलेंस ने इस मामले में मंगोलपुर स्थित सरकारी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश को भी गिरफ्तार किया है।
