देहरादून। हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा क्षेत्र में एलिवेटेड कॉरिडोर और फ्लाईओवर निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल सामने आई है। इस संवेदनशील वन क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं और मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने देहरादून स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान से आवश्यक सुझाव और तकनीकी परामर्श मांगा है। प्राधिकरण के अनुसार वर्तमान में इस क्षेत्र में एलिवेटेड कॉरिडोर या फ्लाईओवर की कोई परियोजना स्वीकृत नहीं है, लेकिन वन्यजीवों विशेषकर हाथियों की सुरक्षित आवाजाही और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञ संस्थान से मार्गदर्शन लिया जा रहा है। वन्यजीव संस्थान से प्राप्त सुझावों, पर्यावरणीय मानकों की पूर्ति तथा सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के उपरांत ही इस विषय में आगे का निर्णय लिया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता अजय कुमार ने कहा कि लच्छीवाला क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसे और वन्यजीवों की मृत्यु चिंता का विषय है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से आग्रह किया कि विशेषज्ञ सुझावों के आधार पर शीघ्र ठोस निर्णय लिया जाए, जिससे यातायात व्यवस्था भी सुरक्षित हो और वन्यजीवों का संरक्षण भी सुनिश्चित किया जा सके।
