रुद्रपुर(आरएनएस)। नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला को दिल्ली ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। जानकारी के अनुसार, जसपुर निवासी एक महिला ने शिकायती पत्र में बताया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर है और रोजगार की तलाश में थी। इसी दौरान दिल्ली निवासी एक युवक ने उसे अच्छी नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। युवक की बातों में आकर वह उसके साथ दिल्ली चली गई, जहां उसे घर में बंद कर दिया गया। आरोप है कि युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि किसी तरह वह आरोपियों के चंगुल से बचकर अपने घर लौट सकी और परिजनों को पूरी घटना से अवगत कराया। आरोप है कि आरोपी युवक अब पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच के लिए जसपुर पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।