हरिद्वार(आरएनएस)।  पथरी थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव स्थित मदरसे में पढ़ने वाले चार छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गए। एक ही मदरसे से चार छात्रों के गायब होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इमाम की सूचना के बाद पथरी थाना पुलिस ने तुरंत तलाश शुरू कर दी। अलावलपुर गांव के इस मदरसे में सैकड़ों बच्चे शिक्षा लेते हैं। मंगलवार को यहां हाफिज की पढ़ाई कर रहे चार छात्र अचानक लापता हो गए। इन छात्रों में एक की उम्र 13 वर्ष, दूसरे की 16 और दो छात्रों की उम्र 15 वर्ष है। तीन छात्र हरिद्वार के रहने वाले हैं, जबकि एक छात्र गुजरात का निवासी है। हरिद्वार के तीनों छात्रों में दो पथरी और एक बहादराबाद का है। तीनों के पिता गांव में ही मजदूरी करते हैं। छात्रों के लापता होने पर परिजनों में भी अफरा-तफरी मच गई। शुरू में मदरसा प्रशासन ने अपने स्तर पर छात्रों को तलाशा, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दे दी गई। रेलवे स्टेशन पर देखे गए दो छात्र पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दो छात्र पथरी से लगभग दस किलोमीटर दूर स्थित एथल रेलवे स्टेशन पर नजर आए थे। बताया जा रहा है कि इस स्टेशन और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में दोनों छात्र दिखाई दिए हैं, जहां उनको ट्रेन पकड़ते हुए देखा गया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जो छात्रों की तलाश कर रही हैं। बच्चों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। दो छात्रों के एथल रेलवे स्टेशन पर देखे जाने की पुष्टि हुई है। सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही चारों छात्रों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।  -मनोज नौटियाल, पथरी थाना प्रभारी