देहरादून। दून की सड़कें सुबह मॉर्निंग वाक करने वालों के लिए भी सुरक्षित नहीं बची हैं। रविवार की सुबह राजपुर रोड के वीआईपी इलाके में सैर पर निकलीं महिला को कार चालक ने बेरहमी से कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरीं। मानवता को शर्मसार करते हुए चालक ने गाड़ी रोकने या घायल को अस्पताल पहुंचाने के बजाय एक्सीलेटर दबाया और मौके से फरार हो गया। महिला के पति की शिकायत पर सोमवार को पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर राजपुर प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि दून विहार जाखन निवासी पवन कुमार गुप्ता की पत्नी मीना गुप्ता (50) बीते रविवार सुबह पड़ोस की महिलाओं संग वाक पर निकली थीं। सुबह 6:30 बजे अमा कैफे और साईं मंदिर के बीच पीछे से आई एक तेज रफ्तार काली कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना के वक्त मीना गुप्ता की सहेलियां उनसे कुछ कदम की दूरी पर थीं। ऐसे में वह बच गईं। उनकी आंखों के सामने यह हादसा हुआ। बदहवास उनकी साथी महिलाओं ने राहगीरों की मदद से एक टैम्पो रुकवाया और मीना को उनके आवास दून विहार पहुंचाया। वहां से पति पवन कुमार गुप्ता उन्हें लेकर तत्काल मैक्स अस्पताल भागे। डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की। सिर और शरीर में गंभीर चोटों के चलते उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सीसीटीवी में कैद काले रंग की कार घटना के बाद पति पवन कुमार गुप्ता ने राजपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को काली रंग की कार का सुराग मिला है। जिसकी नंबर प्लेट की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। ताकि, चालक तक पहुंचा जा सके।