रुड़की(आरएनएस)। भारतीय किसान यूनियन रोड के नेतृत्व में किसानों ने सोमवार को क्षेत्र में बढ़ती नलकूप मोटर चोरी की घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने एसपी देहात को ज्ञापन भी सौंपकर जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई है। जबकि एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने किसानों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। सोमवार को भाकियू रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड की अध्यक्षता में किसान एसपी देहात कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने लेकर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार नलकूपों से मोटर चोरी हो रही है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई बार शिकायत और मांग के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। किसानों ने कहा कि मोटर चोरी होने से फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है, जिससे उत्पादन पर असर पड़ रहा है। एक ओर किसान चोरी गई मोटर की भरपाई में आर्थिक नुकसान झेल रहा है, वहीं दूसरी ओर समय पर सिंचाई न होने से फसल भी खराब हो रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर जल्द कार्रवाई करने और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान सचिन टोडा, नाजिम त्यागी, घनश्याम , प्रदीप त्यागी, प्रवीण कुशवाह, मुबारिक अली, मनोज सैनी आदि मौजूद रहे। चकबंदी कार्यालय पर तालाबंदी की चेतावनी दी भारतीय किसान यूनियन रोड के कार्यकर्ता पदाधिकारी सहित चकबंदी कार्यालय रुड़की पहुंचे, जहां उन्होंने चकबंदी अधिकारियों पर किसानों का शोषण करने के आरोप लगाए। कई किसान वर्षों से अपनी समस्याओं को लेकर चकबंदी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आज तक उनका समाधान नहीं हो पाया है। किसानों ने चकबंदी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो गुरुवार को चकबंदी कार्यालय पर तालाबंदी की जाएगी।
