रुद्रपुर(आरएनएस)।  ड्यूटी पर जा रहे सिडकुलकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। ग्राम मगरसड़ा निवासी 45 वर्षीय राजेश राणा पुत्र नारायण सिंह राणा सोमवार सुबह बाइक से अपनी बेटी कोमल राणा को गांव बघौरा छोड़ने के बाद सिडकुल ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिसौना के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें एंबुलेंस से उप जिला अस्पताल सितारगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, राजेश राणा सिडकुल स्थित एक कंपनी में कार्यरत थे। परिवार में पत्नी लक्ष्मी और दो पुत्रियां कोमल व इशिका हैं। वह परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी और दोनों नाबालिग बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति को सड़क पार करते समय बचाने के प्रयास में राजेश ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे बाइक असंतुलित होकर गिर गई। प्रथम दृष्ट्या सिर में गंभीर चोट लगने से मौत की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट कारण सामने आएगा।