विकासनगर(आरएनएस)।  सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को परफ्यूम फैक्ट्री में आग लग गई। इससे फैक्ट्री में मौजूद करोड़ों का कच्चा माल और तैयार उत्पाद जलकर राख हो गए। फैक्ट्री की इमारत भी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। इस दौरान आग की लपटें निकट स्थित दूसरी फैक्ट्री तक पहुंच गई। सेलाकुई, विकासनगर, देहरादून, डोईवाला, ऋषिकेश और हरिद्वार से पहुंची दमकल गाड़ियों ने करीब साढ़े पांच घंटे की मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया। परफ्यूम फैक्ट्री में आग करीब दोपहर डेढ़ बजे लगी। इसकी लपटें कुछ ही देर में निकट स्थित सीट कवर बनाने वाली फैक्ट्री तक पहुंच गई। इसके पीछे गोदाम था। दूसरी ओर ज्वलनशील पदार्थ रखे थे। अग्निशमन टीम ने फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के साथ बगल की फैक्ट्रियों और गोदाम से सामान को तत्काल शिफ्ट किया। देर शाम तक आग पार काबू नहीं पाए जाने पर देहरादून और डोईवाला से भी दमकल वाहन मौके पर मंगाए गए। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ प्रेमनगर और सहसपुर थाना पुलिस आग बुझाने में जुटी रही। मौके पर एसपी देहात सरिता डोभाल समेत विकासनगर और प्रेमनगर के सीओ मौजूद रहे। कड़ी मशक्कत के बाद शाम साढ़े छह बजे आग पर काबू पाया जा सका। एसपी देहात डोभाल ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां मौके पर आईं: सूत्रों के अनुसार आग से फैक्ट्री में करोड़ों का नुकसान हुआ है। लपटों ने फैक्ट्री भवनों को गंभीर क्षति पहुंचाई। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 16 ज्यादा वाहन बुलाने पड़े। पानी की आपूर्ति करने के लिए 40 अन्य वाहनों को लगाया गया। इस बीच, आसपास की अन्य इकाइयों में काम करने वाले कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और प्रभावित फैक्ट्रियों से सामान बाहर निकालने में मदद करते नजर आए।

साप्ताहिक अवकाश होने से टली अनहोनी: औद्योगिक इकाइयों में रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण फैक्ट्री में 12 कर्मचारी मौजूद थे। इस फैक्ट्री में 150 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। साप्ताहिक अवकाश के कारण कर्मचारियों की संख्या सीमित होने से आग लगते ही सभी कर्मचारी समय रहते बाहर निकल गए। इससे अनहोनी टल गई। हालांकि दो कर्मियों को हल्की चोटें आई हैं। उनको पीएचसी सेलाकुई प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।