देहरादून(आरएनएस)। दूसरे के प्लाट को अपना बता उसे बेचने की डील कर 2.30 लाख रुपये हड़प लिए गए। शिकायत पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। एसओ नेहरु कॉलोनी संजीत कुमार ने बताया कि शेरखान निवासी परवल, उम्मेदपुर की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। आरोप लगाया कि उनके गांव निवासी सलमान खान, उसके भाई जुबेर, आसिफ उर्फ गांधी और बरकत अली ने उनके साथ धोखाधड़ी की। आरोप है कि 24 सितंबर 2023 को सलमान और उसके भाइयों ने दावा किया कि उन्होंने अजबपुर कला में एक जमीन खरीदी है। रिश्तेदार बरकत अली के विश्वास दिलाने पर शेरखान पूरी तरह भरोसे में आ गए। उन्होंने 200 वर्ग गज का एक प्लाट खरीदने की डील की। शेरखान ने 24 सितंबर 2023 से लेकर 14 जून 2024 के बीच विभिन्न ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से सलमान को कुल ₹2.80 लाख रुपये दिए। जब बैनामे का समय आया तो सलमान ने टालमटोल शुरू कर दी और शेरखान का फोन उठाना बंद कर दिया। शेरखान ने स्वयं अजबपुर कला स्थित प्लॉट पर जाकर पड़ोसियों से जानकारी ली। तब पता चला कि प्लॉट का असली मालिक कोई और है। धोखाधड़ी का पता चलने पर और पुलिस में शिकायत की बात कहने पर सलमान ने आनन-फानन में अगले ही दिन शेरखान को ₹50,000 रुपये ऑनलाइन वापस कर दिए। आरोपी ने शेष रकम नहीं लौटाई। एसओ संजीत कुमार ने बताया कि चोरों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
