रुद्रपुर (आरएनएस)। खटीमा में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हाशिम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार देर रात करीब एक बजे झनकट क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे के पास हुई मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की मौजूदगी की सूचना मिलने पर खटीमा पुलिस टीम ने झनकट स्थित ईंट भट्ठे के पास घेराबंदी की। आत्मसमर्पण के लिए कहे जाने पर आरोपी हाशिम ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अवस्था में उसे पहले नानकमत्ता अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर किया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए।
गौरतलब है कि 12 दिसंबर की देर शाम खटीमा रोडवेज बस स्टेशन पर छह हमलावरों ने चाकुओं से हमला कर तीन युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस हमले में तुषार शर्मा की मौत हो गई थी, जबकि सलमान और अभय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने तत्काल कई पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। विवेचना के दौरान चश्मदीदों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से सामने आया कि मुख्य आरोपी हाशिम पुत्र अनवार हुसैन, निवासी चंदा मियां वाली गली, वार्ड 10, गोटिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर तुषार शर्मा पर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या की थी, जबकि अन्य दो युवकों को गंभीर रूप से घायल किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर उत्तम सिंह नेगी और क्षेत्राधिकारी खटीमा विमल रावत के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक खटीमा बिजेंद्र शाह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी की तलाश तेज की थी। इसी क्रम में मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र शाह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक ललित मोहन रावल, उपनिरीक्षक ललित बिष्ट, कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल मोहसिन और कांस्टेबल कमल पाल शामिल रहे।
