कोटद्वार(आरएनएस)। जनपद पौड़ी की कोटद्वार पुलिस ने बुधवार को एक और फर्जी वित्तीय कंपनी का पर्दाफाश करते हुए कंपनी के मुख्य संचालक को गिरफ्तार किया है। वहीं, अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें जुट गई हैं। बुधवार को पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी वादिनी यास्मीन ने कोतवाली में 05 सितंबर 2024 को शिकायती पत्र दिया था। उन्होंने कहा था कि सितम्बर 2023 से सितम्बर 2024 तक बोहरा कंपनी के डायरेक्टर भीम सिंह के कहने पर उन्होंने कंपनी में एक वर्ष की अवधि के लिए खाता खोलकर 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से कुल 36,500 रुपये जमा किए। निर्धारित समय पूरा होने के पश्चात भी कंपनी द्वारा ब्याज सहित धनराशि वापस नहीं की गई और कंपनी के संचालकों ने ऑफिस बंद कर दिया था। मामले के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह और क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल, प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में टीम गठित हुई। पता चला कि उक्त कंपनी द्वारा कोटद्वार क्षेत्र सहित राज्य के अन्य जगहों पर भी कई लोगों से भी इसी प्रकार के खाते खुलवाकर लाखों रुपये जमा कराए गए हैं। यह भी पता चला कि कंपनी मालिक के विरूद्ध देहरादून और टिहरी थाने में पहले भी धोखाधड़ी के मामले पंजीकृत हैं। पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी दिलीप सिंह बोहरा (49) निवासी विनोद बिहार श्यामपुर, ऋषिकेश को बुधवार को देहरादून से गिरफ्तार किया है।
