रुद्रपुर(आरएनएस)।  किस्त जमा नहीं करने पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को बीच सड़क से वाहन को उठाना महंगा पड़ गया। मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर फाइनेंस कंपनी दो कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव दड़हा निवासी सुनील यादव ने बताया कि वह कबाड़ अथवा स्क्रैप का काम करता है। 7 दिसंबर को उसका चालक नदीम खां गोदाम से स्क्रैप को वाहन में भरकर फुलसुंगा, रुद्रपुर ले जा रहा था। तभी रास्ते में इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के दो कर्मचारियों ने उसे रोक लिया। दोनों कर्मचारियों ने किस्त जमा ना करने की बात कहते हुए जबरन चालक को सीट से नीचे उतरा और वाहन लेकर निकल गए। सुनील ने बताया कि वाहन में करीब 3.38 लाख रुपये की कीमत का 87 क्विंटल स्क्रैप (लोहा) भरा था। आरोप लगाया कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी प्रकाश पांडे और हरीश रावत ने बिना कोई नोटिस या सुनवाई का अवसर दिए वाहन लेकर चले गए। साथ ही, वाहन लौटाने से भी मना कर दिया। सीओ बीएस धौनी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।