नई टिहरी(आरएनएस)। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने जनता दर्शन कार्यक्रम में 56 शिकायतों को सुना। उन्होंने पुनर्वास,लोक निर्माण,सिंचाई,राजस्व,विद्युत समेत अन्य विभागों से संबंधित अधिकांश शिकायतों का निराकरण किया। साथ ही अवशेष शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने सीएम हेल्पलाइन और जन समर्पण पोर्टल पर दर्ज लंबित शिकायतों की समीक्षा की। सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जाखणीधार के ग्राम गेंवली (देवल) निवासी धनीराम सेमवाल ने घर के ऊपर से विद्युत तार हटाने,विद्युत पोल शिफ्ट करने,देवप्रयाग के ग्राम चाका पिछवाड़ा निवासी विनीता देवी ने सिंचाई हेतु पानी,पॉली हाउस देने,गजा के विरोगी के दौलत राम कोठारी ने ओबरी-विरोगी का पुश्ता टूटने के कारण भवन को खतरे को देखते हुए सुरक्षात्मक कार्य करने,नकोट की फूलन देवी ने बरसात के कारण क्षतिग्रस्त मकान हुए भवन का प्रतिकर भुगतान करने समेत ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। भाजपा जिला महामंत्री बलवंत रावत,सुनीता,लक्ष्मी,धर्मेंद्र सिंह ने बौराड़ी के 5 ए-बुडोगी मोटर मार्ग पर बह रहे सीवर लाइन को ठीक करने की मांग की। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल,एडीएम अवधेश कुमार,सीएमओ डॉ श्याम विजय,डीडीओ मो.असलम आदि मौजूद थे।
