रुद्रपुर(आरएनएस)। नगर पंचायत शक्तिगढ़ में कथित अनियमितताओं की शिकायतों के बाद एसडीएम रविंद्र कुमार जुवांठा ने तहसीलदार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। शुक्रवार को टीम नगर पंचायत कार्यालय पहुंची और संबंधित अभिलेख अपने कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी। वार्ड दो निवासी रमेश राय और वार्ड एक के अभिषेक सिंह ने चार दिसंबर को एसडीएम को अलग-अलग शिकायती पत्र देकर बोर्ड गठन के बाद हुए वित्तीय भुगतान और विकास कार्यों के वर्क ऑर्डर की जांच की मांग की थी। गुरुवार को गठित कमेटी में तहसीलदार सितारगंज को अध्यक्ष, उपकोषाधिकारी और लोनिवि से संबद्ध अवर अभियंता (नगर पंचायत नानकमत्ता) को सदस्य बनाया गया है। अभिषेक सिंह ने शिकायत में फॉगिंग स्प्रे के लिए फर्जी बिल बनाकर अधिक भुगतान, प्रवेश द्वार के ऊपर फ्लैक्स लगाकर 25 लाख रुपये के भुगतान में मिलीभगत, कूड़ा निस्तारण के लिए डस्टबिन खरीद में अनियमितता और वर्क ऑर्डर में मनमानी जैसे आरोप लगाए हैं। वहीं रमेश राय ने निर्वाचित बोर्ड के गठन के बाद हुए भुगतान, सरकारी धन के दुरुपयोग और कीटनाशक दवाओं की खरीद में धांधली की शिकायत की है। एसडीएम ने सात दिन के भीतर संयुक्त जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार खटीमा विजेंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि सितारगंज तहसीलदार के अवकाश पर होने के कारण उन्होंने दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कराई है।

लंबे समय से एक पार्टी ज्वाइन करने का दबाव बनाया जा रहा था। उत्पीड़न के लिए जांच कराई जा रही है। सभी कार्य नियमानुसार किए जा रहे हैं। वार्ड दो की सभासद पति रमेश राय लगातार अनुचित दवाब बना रहे हैं। जांच में सभी का खुलासा होगा। जल्द ही षड़यंत्रों का खुलासा करेंगे। – सुमित मंडल, नगर पंचायत अध्यक्ष शक्तिगढ़