हल्द्वानी (आरएनएस)। वनभूलपुरा इलाके में रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला 10 दिसंबर को आने की संभावना है। फैसले से पहले सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं और पूर्व में हिंसा की घटनाओं में शामिल रहे 23 व्यक्तियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। ये वही लोग हैं जिन्हें हाल ही में एहतियातन गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में फैसले की तिथि आगे बढ़ने के कारण इन्हें रिहा कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार खुफिया तंत्र और पुलिस लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और प्रत्येक गतिविधि का बारीकी से विश्लेषण किया जा रहा है, ताकि निर्णय से पहले किसी भी प्रकार की अशांति न फैल सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वनभूलपुरा में पीएसी के जवान पहले से ही तैनात हैं, जबकि स्थानीय पुलिस बल को हटाकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।

पुलिस का कहना है कि नौ दिसंबर को पूर्व व्यवस्था के अनुरूप अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी जाएगी। जिले के सभी थानों से आवश्यकतानुसार पुलिस बल वनभूलपुरा भेजा जाएगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी और संवेदनशील क्षेत्रों में सतत गश्त जारी रहेगी।

सुरक्षा एजेंसियों की इस तैयारियों का उद्देश्य फैसले से पहले शांति और व्यवस्था बनाए रखना है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को पूरी तरह रोका जा सके।