रुद्रपुर(आरएनएस)।  बेटे को विदेश भेजने का झांसा देकर किसान से 4.30 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। बुधवार को गदरपुर निवासी पीड़ित किसान ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। ग्राम खुशालपुर सकैनिया, गदरपुर निवासी बचन सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को पढ़ाई के लिए इंग्लैंड भेजने के उद्देश्य से बिलासपुर निवासी दो एजेंटों से संपर्क किया था। एजेंटों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनका बेटा उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड भेज दिया जाएगा और इसके बदले कुल 16 लाख रुपये की मांग की। विश्वास करते हुए बचन सिंह ने 9 फरवरी 2025 को चार लाख रुपये नकद और 8 मार्च 2025 को तीस हजार रुपये ऑनलाइन भुगतान कर दिया। आरोप है कि भुगतान के बाद न तो स्टडी वीजा उपलब्ध कराया गया और न ही किसी प्रक्रिया की जानकारी दी गई। लगातार पूछताछ करने पर एजेंट टालमटोल करते रहे और बाद में रकम वापस करने की बात कहकर मुकर गए। बचन सिंह का कहना है कि अब एजेंट उन्हें धमकियां भी दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।