अल्मोड़ा। श्री सीमेंट और बांगर सीमेंट द्वारा इन दिनों विशेष तकनीकी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो पहाड़ी क्षेत्रों—बागेश्वर एवं अल्मोड़ा—से लेकर हल्द्वानी तक विभिन्न स्थानों में संचालित हो रहा है। श्री सीमेंट देश की उन चुनिंदा तीन कंपनियों में शुमार है, जो अपनी उत्कृष्ट गुणवत्ता, तकनीकी श्रेष्ठता और भरोसेमंद प्रदर्शन के लिए जानी जाती है।

अभियान के अंतर्गत बागेश्वर और अल्मोड़ा शहर में आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में मिस्त्रियों, ठेकेदारों, इंजीनियरों, डीलरों और रिटेलरों ने प्रतिभाग किया। तकनीकी परीक्षण के दौरान कंक्रीट की मजबूती को परखा गया, जिसमें श्री सीमेंट/बांगर सीमेंट की सामर्थ्य अन्य ब्रांडों की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत अधिक पाई गई।

कार्यक्रम में नगर निगम मेयर अजय वर्मा, महेश नयाल, रवि रौतेला, सुनील कर्नाटक, मनोज जोशी, नमित जोशी, कैलाश गुरुरानी, विनीत बिष्ट और त्रिलोक चंद्र जोशी उपस्थित रहे। साथ ही डीलर एवं रिटेलर—मनोज तिवारी, नीरज जंगपांगी, जगदीश सिंह, अनुज शाह, मनोज बिष्ट और भूपेंद्र गोस्वामी भी मौजूद रहे।

कंपनी की ओर से श्री सीमेंट के मार्केटिंग हेड विपिन जोशी, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी सौरव कटायत और एसई नीरज परिहार ने तकनीकी सत्रों का संचालन किया।