अल्मोड़ा। नगर के झिझाड़ वार्ड में लंबे समय से सड़क के बीचों-बीच बेतरतीब ढंग से पड़ी पेयजल लाइनों की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगों को आखिरकार राहत मिल गई है। दो दर्जन से अधिक पेयजल पाइपें मार्ग के बीचों-बीच पड़ी होने से यहां आवागमन बेहद प्रभावित हो रहा था और राहगीरों को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति का संज्ञान लेते हुए झिझाड़ वार्ड के पार्षद अमित साह (मोनू) ने जल संस्थान के अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया। शनिवार को अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में इन पेयजल लाइनों को रास्ते से हटाकर किनारे शिफ्ट किया गया, जिससे क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली। पार्षद अमित साह ने कहा कि नगर क्षेत्र के कई मार्गों की इसी प्रकार की स्थिति है, जहां पेयजल लाइनें अव्यवस्थित रूप से बिछी हुई हैं और इससे जनता को असुविधा होती है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर जल संस्थान अधिकारियों से शीघ्र वार्ता कर नगर के अन्य मार्गों से भी चरणबद्ध तरीके से लाइनों को हटाने का प्रयास किया जाएगा। झिझाड़ वार्ड में पाइप लाइनें हटने के बाद स्थानीय लोग प्रसन्न दिखाई दिए। पाइप शिफ्टिंग के दौरान पार्षद अमित साह के साथ पार्षद अभिषेक जोशी भी उपस्थित रहे।