देहरादून (आरएनएस)। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए धमाके से राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई। इस हादसे में दस लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
धमाके के बाद उत्तराखंड में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरुगेशन ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद राज्यभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रुद्रपुर समेत सभी प्रमुख शहरों में चौक-चौराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। उत्तराखंड पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या नियंत्रण कक्ष को दें।
राज्य पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने और लगातार निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।