रुद्रपुर(आरएनएस)। बस स्टेशन पर एक महिला से मारपीट और अपहरण के प्रयास के मामले में कोतवाली पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आवास विकास किच्छा निवासी वैशाली पुत्री विनोद कुमार ने तहरीर में बताया कि उसका पति शिवम कुमार पुत्र सहदेवलाल निवासी बागवान, मैनपुरी से विवाद चल रहा है, जो वर्तमान में रुद्रपुर कोर्ट में विचाराधीन है। 23 सितंबर की शाम वह किच्छा लौटने के लिए रुद्रपुर बस स्टेशन पर खड़ी थी। आरोप है कि इसी दौरान शिवम अपने साथियों के साथ पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए उसे घसीटने लगा। उसके शोर मचाने पर लोग जुट गए और पुलिसकर्मियों की मदद से उसे कोतवाली लाया गया। आरोप लगाया कि शिवम पहले भी कोर्ट और घर-परिवार के सामने जान से मारने की धमकी दे चुका है और उसके खिलाफ मैनपुरी में कई आपराधिक मुकदमे भी विचाराधीन हैं। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
