रुद्रपुर(आरएनएस)। खेड़ा क्षेत्र में मोबाइल के पैसों को लेकर दो दुकानदार भाइयों पर हमला करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। जानकारी के अनुसार, खेड़ा में दो भाई अपनी मोबाइल की दुकान चलाते हैं। गुरुवार शाम मोबाइल के रुपयों को लेकर दुकानदार भाइयों और मोहल्ले के एक युवक के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर युवक अपने परिजनों के साथ दुकान पर पहुंचा और वहां लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई घायल हो गए और दुकान में तोड़फोड़ भी की गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले में एक पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
