चमोली। बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आए मध्यप्रदेश के छह यात्रियों का आधी रात किया गया हंगामा उनके लिए भारी पड़ गया। गोविंदघाट गुरुद्वारे में ठहरे इन यात्रियों ने चालक से इनोवा वाहन की चाबी छीन ली और बिना अनुमति वाहन लेकर भाग निकले। पुलिस ने जब मारवाड़ी चेक पोस्ट पर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने बैरिकेड तोड़ दिए। आगे जाकर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक यात्री लापता हो गया, जिसे बाद में सर्च अभियान के दौरान ढूंढ लिया गया।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के छह यात्री 16 सितंबर को ऋषिकेश से बदरीनाथ धाम की यात्रा पर निकले थे। रात में हाईवे पर आवागमन पर रोक होने के चलते वाहन चालक खजान सिंह ने उन्हें गोविंदघाट में रुकने की सलाह दी। यात्री गुरुद्वारे में ठहर गए, लेकिन आधी रात को उन्होंने चालक से विवाद कर वाहन की चाबी छीनी और गाड़ी लेकर ज्योतिर्मठ की ओर निकल गए। स्थानीय लोगों ने भी इसका विरोध किया और धक्का-मुक्की हुई। चालक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मारवाड़ी पुल के पास चेक पोस्ट पर बैरिकेड लगाए, लेकिन यात्री बैरिकेड तोड़कर भाग निकले। कुछ ही दूरी पर मारवाड़ी बैंड के पास उनका वाहन खाई में गिर गया। हादसे में अवतार सिंह निवासी राजपुर थाना ककेरी शिवपुरी, उदयभान निवासी सुनारी थाना ककेरी शिवपुरी, और बदरी प्रसाद निवासी खेरा कोटिया थाना करेरा गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय गोपेश्वर रेफर किया गया।
अन्य यात्रियों में हरिनाम सिंह निवासी सुनारी थाना करेरी जिला शिवपुरी, अरविंद सिंह निवासी बामरोल थाना भितरवाल जिला ग्वालियर और महेंद्र सिंह निवासी सुनारी थाना करेरी जिला शिवपुरी को मामूली चोटें आई हैं। वहीं बहादुर सिंह निवासी सुनारी थाना करेरी हादसे के बाद लापता हो गया था, जिसे सुबह पास ही एक पत्थर की आड़ में छिपा हुआ पाया गया।
बताया जा रहा है कि इन यात्रियों का पंजीकरण भी नहीं था। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि घायलों और अन्य यात्रियों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।