नई टिहरी(आरएनएस)। घनसाली के घुत्तू से ऋषिकेश जा रही विश्वनाथ सेवा की एक बस नागणी के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी खाड़ी में भर्ती कराया गया है। जहां 14 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी है। जबकि 4 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर एम्स रेफर किया है। पुलिस ने शवों का पंनचामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। चंबा के थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बुधवार सुबह करीब सवा 10 बजे ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर नागणी के निकट एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। गनीमत रही कि क्रैश बैरियर से टकराने के कारण तेज रफ्तार बस सड़क पर पलट गई, यदि क्रैश बैरियर न होता तो बस नीचे खाई में गिर जाती, जिससे कई लोग हताहत हो सकते थे। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए बस के अंदर फसें लोगों को किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। इस दौरान वाहन चालक वीरेंद्र सिंह नेगी (35) निवासी ग्राम जौलंगी सूल्याधार, सुखदेव मैठाणी (22) पुत्र नागेंद्र मैठाणी ग्राम बजिंगा धोपड़धार घनसाली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल रीना देवी पत्नी दिनेश सजवाण निवासी जाजल, रघुवीर सिंह पुत्र मेहरबान सिंह निवासी भाववाला देहरादून, धन बहादुर निवासी तिमली सेरा नागणी,राजी देवी को स्वास्थ्य केंद्र खाड़ी में प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। दुर्घटना में प्रिंयाशी निवासी जाजल, अमन रावत पुत्र शिव सिंह रावत निवासी बजिंगा घनसाली, आशा देवी पत्नी राजेंद्र निवासी बिड़कोट, बचनी देवी पत्नी इंद्र सिंह निवासी ग्राम चोपड़ियाल गांव, संसार सिंह पंवार पुत्र प्रेम सिंह और उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी निवासी सांकरी घुत्तू घनसाली, समीर सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी मगरों कोटी, खुशाल सिंह और उनकी पुत्री कुसुम निवासी ग्राम बागी प्रतापनगर, बिजेंद्र प्रसाद पुत्र गोपालदत्त निवासी अंजनीसैण, रोमिता राणा पत्नी प्रीतम सिंह निवासी फारेस्ट कालोनी चंबा, रीना देवी, बस परिचालक सुनील नौटियाल निवासी ग्राम चौराह थाना जखोली रुद्रप्रयाग, सुमित बिष्ट पुत्र जौहरी बिष्ट निवासी नेपाल, विनोद सिंह पुत्र अतर सिंह ग्राम पडागली घनसाली और गुलशन पुत्र हनीफ निवासी हरिद्वार घायल हो गए, जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र खाड़ी में उपचार देने के बाद छुट्टी दी गई। मौके पर पहुंचे एसएसपी आयुष अग्रवाल, एडीएम अवधेश कुमार सिंह और डीडीएमओ बृजेश भट्ट ने रेस्क्यू अभियान की निगरानी की। एसएसपी ने दुर्घटना की जांच के निर्देश दिए।
