अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने सांसद कैंप कार्यालय अल्मोड़ा में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का आम बजट आत्मनिर्भर भारत का मार्गदर्शक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत के प्रयासों को साकार करेगा। आम बजट हर क्षेत्र में समावेशी विकास की बात करता है और गांव तथा किसान बजट के दिल में हैं। इस महामारी के दौर में इस साल का बजट बनाना बहुत मुश्किल काम था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ऐसा बजट पेश किया जिसमें किसान मध्यवर्ग गरीबों महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है। यह बजट आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पाने के लिए महत्वपूर्ण है तथा यह उद्योग जगत के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है आर्थिक सुधारीकरण की दिशा में पूंजीगत निवेश के लिए 5.5 लाख करोड़ रुपए की एक बड़ी पहल है यह रोजगार के क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि देगा। किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प को सफल बनाएगा। जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी तो दुनिया भर की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही थी ऐसे समय में भारत ने इस आपदा को अवसर में बदलकर मिसाल कायम की। बजट में प्रधानमंत्री स्वस्थ भारत योजना 64180 करोड़ रुपए के निवेश के साथ लाई गई है जिसमें गांव गांव तक स्वास्थ्य योजनाएं पहुंचाई जाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने टीकाकरण के लिए ₹35000 करोड़ की घोषणा की है जो देश को कोरोना मुक्त बनाने में पीएम मोदी की संकल्प शक्ति को दर्शाता है, इसके लिए हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहिए। सर्व समावेशी बजट अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और किसानों की आय दोगुनी होगी इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है, इस बजट से देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मार्ग खुला है। बजट में साथ ही 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयकर दाखिल करने से छूट दी गई। यह तरक्की और विकास का बजट है और भारत की जनता की जन भावनाओं के अनुरूप बनाया गया है। इस बजट से देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा सकेगा और स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव के लिए कार्य कर योजनाएं बनाई गई हैं जो कि सराहनीय है। पत्रकार वार्ता में भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, जिला कोषाध्यक्ष तुषार कांत साह, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मवीर आर्य, मनीष जोशी, गणेश दत्त जोशी, पंकज जोशी, दीपक पांडे, करण, राहुल टम्टा, पीयूष कुमार, संतोष कुमार, दीपक कपूर समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
