रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। रविवार को देशव्यापी चंद्रग्रहण के चलते केदारनाथ मंदिर चंद्रग्रहण शुरू होने के सूतक काल 9 घंटे पहले बंद हो जाएगा। इस दौरान मंदिर के अंदर दर्शन और पूजाएं नहीं होंगी। बता दें कि 7 सितंबर रविवार दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर ग्रहणकाल रहेगा। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ, केदारनाथ मंदिर के साथ ही मंदिर समिति के सभी अधीनस्थ मंदिर श्री नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ, योग बदरी पांडुकेश्वर, भविष्य बदरी सहित ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, त्रियुगीनारायण मंदिर, कालीमठ मंदिर सहित सभी छोटे-बड़े मंदिर सूतक तथा ग्रहणकाल में बंद रहेंगे। धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने जानकारी दी कि ग्रहण हालांकि 8 सितंबर रात्रि 1 बजकर 58 मिनट तक रहेगा, किंतु मुख्य ग्रहणकाल रात्रि 11 बजे से 11 बजकर 42 मिनट तक होगा। ग्रहण सूतक काल शुरू होने के चलते बदरीनाथ धाम में सांयकालीन पूजाएं तथा केदारनाथ धाम में शायंकालीन आरती नहीं होगी। अधीनस्थ मंदिरों में भी पूजा-अर्चना नही होगी। उन्होंने यह भी बताया कि सात सितंबर से पितृ पक्ष भी शुरू हो रहे है, ग्रहण के सूतक तिथि से पूर्व तक पूर्णिमा श्राद्ध संपन्न हो सकेंगे।