अल्मोड़ा। जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बाद हुई फायरिंग की वारदात का पुलिस ने मात्र 36 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। द्वाराहाट पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना 14 अगस्त की है, जब चुनावी रंजिश के चलते होटल में घुसकर रिवाल्वर से फायरिंग की गई थी। मामले में वादी कैलाश भट्ट ने 15 अगस्त को तहरीर देकर दीपक किरौला, सोनू धमेला, गौरव नेगी और अन्य पर जान से मारने की नीयत से हमला करने, गाली-गलौच और धमकी देने का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर थाना द्वाराहाट में एफआईआर दर्ज की गई। एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने मामले की गंभीरता देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद एएसपी हरबंस सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके आधार पर सुराग लगाते हुए 16 अगस्त की सुबह बेस अस्पताल रोड करबला के पास स्कॉर्पियो संख्या यूके 04वी7997 में सवार तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी महेंद्र सिंह घनेला उर्फ सोनू ने स्वीकार किया कि वारदात में प्रयुक्त रिवाल्वर को वह हल्द्वानी लौटते समय भीमताल तालाब में पुलिस चेकिंग से बचने के लिए फेंक आया था। गिरफ्तारी के समय तीनों आरोपी अल्मोड़ा में एक सुनसान स्थान पर छिपकर गाड़ी में ही ठहरे हुए थे। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल रावत (23) निवासी ग्राम फतेहपुर, थाना मुखानी, जिला नैनीताल; महेंद्र सिंह घनेला उर्फ सोनू घनेला (29) निवासी ग्राम पिठोली, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल, हाल निवासी विवेक विहार, मुखानी; कमल पालीवाल (23) निवासी ग्राम पनियाली कटथरिया, थाना मुखानी, जिला नैनीताल शामिल हैं। पुलिस के अनुसार महेंद्र सिंह घनेला उर्फ सोनू का आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। यहाँ द्वाराहाट पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, उपनिरीक्षक हरविंदर कुमार, अपर उपनिरीक्षक भगवान सिंह, हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश, कांस्टेबल मनमोहन सिंह और कांस्टेबल नंद किशोर भट्ट शामिल रहे।
चुनावी रंजिश में हुई फायरिंग का एसएसपी ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
ByBinsar Times
Aug 16, 2025