अल्मोड़ा(आरएनएस)।   जनपद में नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई के तहत बुधवार को पुलिस ने एक स्कूटी सीज कर वाहन स्वामी पर 28,500 रुपये का चालान किया। पुलिस मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सभी थाना प्रभारियों को लापरवाह वाहन चालकों, रैश ड्राइविंग करने वालों और नाबालिगों को वाहन उपलब्ध कराने वाले स्वामियों के खिलाफ सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में 13 अगस्त को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा योगेश चंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में धारानौला क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक नाबालिग तेज रफ्तार में टैक्सी स्कूटी चलाता मिला, जिसमें तीन नाबालिग सवार थे। मौके पर नाबालिग चालक के माता-पिता को बुलाकर काउंसलिंग की गई और सख्त चेतावनी के बाद बच्चों को सुरक्षित सुपुर्द किया गया। वाहन को सीज कर स्वामी के खिलाफ 28,500 रुपये का कोर्ट चालान किया गया।