क्लस्टर स्कूल योजना का ग्रामीणों ने किया विरोध, तालाबंदी और अनशन की चेतावनी

अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज खाटवे को भलयूटा में समायोजित करने की योजना के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि स्कूल को क्लस्टर योजना में शामिल किया गया तो वे तालाबंदी और आमरण अनशन पर बैठेंगे। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि खाटवे इंटर कॉलेज में करीब डेढ़ सौ छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, और स्कूल का स्थान भौगोलिक दृष्टि से उपयुक्त है। भलयूटा जैसी दूरस्थ जगह में छात्रों को भेजना अभिभावकों के लिए संभव नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय स्तर पर लिए जा रहे निर्णय में न तो छात्रों की सुविधा का ध्यान रखा गया और न ही स्थानीय लोगों से कोई संवाद किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल स्थानांतरण से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ेगा और स्कूल छोड़ने की संभावना बढ़ेगी। उन्होंने मांग की कि खाटवे इंटर कॉलेज को यथावत रखा जाए। ज्ञापन पर नवीन दुर्गा पाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, सोनू दुर्गापाल विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, राधा देवी, नीमा शर्मा, रेनू देवी, सरिता देवी, दीपा देवी, पदम सिंह, कविता सिंह, गीत देवी, गंगा देवी, राजेंद्र सिंह, दीवान सिंह, बहादुर राम, बिशनलाल, जगदीश प्रसाद, ठाकुर राम सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।