खाई में गिरने से असम के युवक की मौत

नई टिहरी(आरएनएस)।  देवप्रयाग पौड़ी मार्ग पर युवक का संतुलन बिगड़ने से असम का एक युवक गंगा नदी की ओर गहरी खाई में गिर गया। चट्टानों के बीच गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। असम निवासी युवक रेल परियोजना की नवयुगा कंपनी में दो दिन पहले ही काम करने पहुंचा था। सूचना पर पहुंची बाह बाजार पुलिस व एसडीआरएफ ने युवक के शव को खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेज दिया। थाना प्रभारी बाह दीपक तिवारी ने बताया कि युवक की पहचान 28 वर्षीय शन्तू दास पुत्र कृष्ण दास ग्राम पट्टा खोरी पोस्ट चिरागी बाजार थाना राताबाड़ी जिला करीमगंज असम के रूप में हुई है। घटना की सूचना नवयुगा कंपनी व युवक के परिजनों को दी है।