बाजपुर में संदिग्ध अवस्था में ट्रक ड्राईवर की मौत

काशीपुर(आरएनएस)।   बन्नाखेड़ा रोड स्थित ढाबे में खाना खा रहे ट्रक चालक की सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। ग्वालियर, मध्य प्रदेश के शिवाजी नगर निवासी 50 वर्षीय राधेलाल शर्मा सोमवार देर शाम कोलकाता से प्लास्टिक का दाना लेकर बन्नाखेड़ा रोड स्थित फैक्ट्री में आए थे। फैक्ट्री के बाहर ट्रक खड़ा करने के बाद राधेलाल ढाबे पर अपने गांव के साथी ट्रक चालक नरेश सिंह तोमर के साथ खाना खाने गए। खाना खाने के दौरान अचानक राधेलाल की तबीयत खराब हो गई। नरेश तुरंत राधेलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, वहां चिकित्सकों ने राधेलाल को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया राधेलाल शर्मा की मौत हार्ट अटैक से हुई लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारण का पता चल पाएगा।