श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वाहन चला रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि वाहन चैकिंग के दौरान शेखमोफिजउदीन, डोबरियाल भवन, श्रीनगर से वाहन के डीएल, आरसी अन्य डॉक्यूमेंट मांगे गये, लेकिन युवक के पास किसी भी प्रकार के कागजात उपलब्ध न होने पर वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत मौके पर सीज किया गया। बताया कि मोटर साइकिल के रजिस्ट्रेशन नम्बर के बारे में जानकारी जुटाई गयी तो प्रकाश में आया कि दर्ज रजिस्ट्रेशन नम्बर पर एक कार पंजीकृत है। बताया कि धोखाधड़ी करने पर युवक के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।