कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत

रुड़की(आरएनएस)।  हबीबपुर कुड़ी के 40 वर्षीय व्यक्ति को कार ने टक्कर मार दी। उसे घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। लक्सर के हबीबपुर कुड़ी गांव निवासी मौहम्मद अली पुत्र जाकिर अली ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई 40 वर्षीय शाहनजर किसी काम से बाइक पर रायसी गया था। शाम को वह घर लौट रहा था। गांव की आबादी में घुसते ही एक स्विफ्ट कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इसके तुरंत बाद कार का चालक, कार समेत वहां से भाग गया। परिजन दुर्घटना में घायल शाहनजर को लक्सर के सरकारी अस्पताल लाए। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने रात में ही शव पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।