जामा मस्जिद जा रहे हिंदू रक्षक दल कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

देहरादून(आरएनएस)।  लाउडस्पीकर की आवाज कम करने की मांग लेकर धामावाला स्थित जामा मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा पढ़कर प्रदर्शन करने जा रहे हिन्दू रक्षक दल से जुड़े लोगों को पुलिस ने मंगलवार को डिस्पेंसरी रोड पर ही रोक लिया। जिस पर वहां हंगामा भी हुआ। बाद में लोगों ने वहीं जमीन पर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ी। साथ ही पुलिस ने प्रशासन के माध्यम से उनकी मांग पर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगेां को शांत करवाया। शाम को दल से जुड़े कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा के नेतृत्व में धामावाला स्थि जामा मस्जिद की ओर निकले। जैसे ही वे डिस्पेंसरी रोड पर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद पुलिस बल ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर वहीं रोक लिया। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि मस्जिद में जो लाउडस्पीकर लगा है उसकी आवाज तय मानक से काफी ज्यादा है। जिससे आसपास के लोगों को काफी दिक्कत होती है। इसी के विरोध में वे मस्जिद के आगे तेज आवाज में हनुमान चालीसा पढ़कर विरोध जताएंगे। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मस्जिद की सुरक्षा बढ़ा दी थी। साथ ही मस्जिद को आने वाले सभी रास्तों पर भी पुलिस तैनात कर दी थी। जिस पर दल के कार्यकर्ताओं को डिस्पेंसरी रोड पर ही रोक लिया गया।
इस दौरान दल के प्रदेश प्रभारी भंवर सिंह पुंडीर, प्रदेश संरक्षक संजय कुकरेती, महंत अनुपमा नंद गिरी, शिवम महाराज, राजकुमार, श्रद्धा, रिमझिम कांबोज और सुरेश सहित कई लोग मौजूद रहे।