राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद में रार बढ़ी

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद में रार बढ़ती जा रही है। शनिवार को हुए अधिवेशन के दिन दो धड़ों ने अपनी अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी थी। अब मंगलवार को चौहान गुट ने पांडेय गुट के अध्यक्ष अरुण पांडेय को परिषद से निष्कासित कर दिया है।
चौहान गुट की कार्यकारिणी की मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में अध्यक्ष डा. विनोद चौहान ने पांडेय गुट पर परिषद की गरिमा गिराने का आरोप लगाया। कहा कि लगातार संघ विरोधी बयानबाजी की जा रही है। इस पर बैठक में अरुण पांडेय को निष्कासित कर दिया गया। इससे पहले परिषद प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी समेत अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से शिष्टाचार भेंट की। कहा कि कर्मचारियों की लंबित मांगों के निस्तारण को नियमित रूप से शासन पर दबाव बनाया जाएगा।
इस अवसर पर महामंत्री गुड्डी मटूड़ा, हीरा बल्लभ जोशी, रमेश चंद्र भट्ट, अरविंद चौहान, मनोज अवस्थी, आशीष कोठारी, राकेश ममगाईं, वीरेंद्र रौथाण, माखन लाल, सुमित्रा पंत, चित्रा राणा, हेमलता भंडारी, वंदना भट्ट, विजया कंडारी, रणिता विश्वकर्मा, निमिषा शर्मा, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

पांडेय गुट की जल्द होगी बैठक
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद(पांडेय गुट) के अध्यक्ष अरुण पांडेय ने कहा कि जिन लोगों का खुद का कोई घर नहीं है, वे किसी दूसरे को क्या बर्खास्त करेंगे। कहा कि जल्द कार्यकारिणी की बैठक बुला कर सख्त फैसला लिया जाएगा। बैठक में कार्यकारिणी के साथ ही घटक संघों के भी पदाधिकारी मौजूद रहे।