रुद्रपुर(आरएनएस)। जुमे की नमाज के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए बवाल में पुलिस ने नामजद तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। गांव में फिलहाल शांति बनी हुई है। शुक्रवार को करीब पौने दो बजे ग्राम नारायणपुर में छत्रपाल सिंह की बेटी की शादी थी।इस दौरान कुछ लोगों ने शादी में डीजे बजा दिया। वहीं पास की मस्जिद में जुमे की नमाज हो रही थी।शोर होने पर लोगों ने मना किया तो कुछ लोग भड़क गए इससे दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। गुस्साए समुदाय विशेष के लोगों ने टेंट में घुसकर डीजे पर पथराव कर उसे तोड़फोड़ दिया ।मामला बढत देख किसी ने पुलिस को सूचना दी
मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीण को खदेड़ दिया। तथा शांति बहाल की। मामले में छत्रपाल निवासी ग्राम नारायणपुर की तहरीर पर 11 नाम जद लोगों समेत 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था ।पुलिस ने शनिवार को तीन नामजद लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही गांव में पीएसी तैनात कर दी है । सीओ काशीपुर और सीओ सितारगंज मौके पर डटे हुए हैं ।गांव में माहौल शांतिपूर्ण बताया गया है।
नमाज के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए बवाल में तीन गिरफ्तार
