विजिलेंस टीम ने पकड़ी बिजली चोरी

रुद्रपुर(आरएनएस)।   ऊर्जा निगम की टीम और विजिलेंस के संयुक्त चेकिंग अभियान में बुधवार को छह उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसडीओ आलोक सचान, जेई नीरज कुमार, लाइनमैन भूपाल सिंह राणा ने सतर्कता विभाग के सहायक अभियंता अमित चन्द्र आर्या के साथ चेकिंग अभियान चलाया। गुरमीत सिंह, जसवंत सिंह, हरजीत सिंह, बलकार सिंह सभी निवासी सिसईखेड़ा, भगीरथ सिंह, समरोख सिंह राणा दोनों निवासी खैराना के घरों में बिजली चोरी पकड़ी। टीम ने सभी घरों से तार को जब्त कर लिया। जेई नीरज कुमार ने इन उपभोक्ताओं के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।