नई बिजली दरों पर जनता से आपत्ति, सुझाव मांगने का कार्यक्रम जारी

देहरादून(आरएनएस)।   एक अप्रैल से लागू होने वाली नई बिजली दरों पर जनता से आपत्ति, सुझाव मांगने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस बार होने वाली जनसुनवाई राज्य में चार स्थानों पर होगी। लोहाघाट, रुद्रपुर, गोपेश्वर, देहरादून में जनसुनवाई कार्यक्रम तय किया गया है।
ऊर्जा निगम की ओर से बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव पर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने अपने स्तर पर जोड़ घटाव शुरू कर दिया है। तकनीकी रूप से प्रस्ताव के परीक्षण के साथ ही जनता से भी सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आपत्ति, सुझाव आमंत्रित किए जाने के साथ ही आयोग सीधे भी जनता से संवाद करेगा। जनसुनवाई में आपत्ति, सुझाव आने के बाद उनका परीक्षण किया जाएगा। सभी पहलुओं पर प्रस्ताव की पड़ताल के बाद मार्च अंतिम सप्ताह में नई बिजली दरों का ऐलान कर दिया जाएगा। ये नई बिजली दरें एक अप्रैल से लागू होंगी।

जनसुनवाई का कार्यक्रम:  ब्लॉक सभागार लोहाघाट चंपावत में 18 फरवरी को सुनवाई होगी। विकास भवन सभागार रुद्रपुर में 19 फरवरी, जिला पंचायत सभागार गोपेश्वर में 25 फरवरी को सुनवाई होगी। अंतिम सुनवाई 28 फरवरी को नियामक आयोग के देहरादून स्थित भवन में होगी।

बिजली दरों पर आम जनता से आपत्ति आमंत्रित कर ली गई है। ऑनलाइन आपत्ति के साथ ही शहरों में जाकर भी जन सुनवाई का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जनता से आने वाले सुझावों और आपत्ति का परीक्षण कर ही बिजली दरों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।    – एमएल प्रसाद, अध्यक्ष विद्युत नियामक आयोग