अल्मोड़ा: खगमराकोट वार्ड में पार्षद पद के लिए पुनर्मतदान संपन्न, मधु बिष्ट 174 मतों से विजयी

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर निगम के खगमराकोट वार्ड संख्या 40 के पार्षद पद का पुनर्मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस वार्ड में कुल 944 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें से 621 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान का कुल प्रतिशत 65.78% रहा। निर्धारित समयानुसार मतदान सुबह 8 बजे प्रारंभ हुआ और राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। सुरक्षा की दृष्टि से मतदान केंद्रों पर कड़े इंतजाम किए गए थे। मतदान समाप्त होने के बाद पोलिंग पार्टी पूरी सुरक्षा के साथ कलेक्ट्रेट स्थित मतगणना केंद्र पर पहुंची, जहां चारों प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मतगणना प्रारंभ की गई। मतगणना के परिणामस्वरूप प्रत्याशी मधु बिष्ट को 324 मत, नीमा वर्मा को 150 मत, मोनिका बिष्ट को 120 मत, और रंजना टम्टा को 14 मत प्राप्त हुए, जबकि 13 मत अवैध घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी संजय कुमार ने मधु बिष्ट को 174 मतों के अंतर से विजयी घोषित किया। गौरतलब है कि 23 जनवरी को इस वार्ड में मतदान संपन्न हुआ था, जिसमें 625 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। लेकिन मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं ने मतदान प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज कराई थी। आपत्तियों की जांच के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को रद्द करने का निर्णय लिया और पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए। शुक्रवार को पुनर्मतदान के समापन के साथ मतगणना भी पूरी कर ली गई, जिसमें मधु बिष्ट को स्पष्ट जीत मिली।