पंजाबी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने पर केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)।   वार्ड नंबर 39 लोधामंडी में भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद पंजाबी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी भाजपा प्रत्याशी का समर्थक बताया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने पुलिस ने शिकायत देकर बताया कि अशोक प्रजापति निवासी राजलोक विहार कॉलोनी ने व्हाटसएप ग्रुप में पंजाबी समाज के खिलाफ साजिशन भड़काऊ और अभद्र मैसेज किए हैं। आरोप है कि अशोक प्रजापति ने पंजाबी समाज को लेकर बेहद भद्दी टिप्पणी है, इससे समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।