देहरादून(आरएनएस)। माया देवी विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर 75 फुट ऊंचा झंडा फहराया गया। का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेजर जरनल(सेनि)गुलाब सिंह रावत, विवि के अध्यक्ष मनोहर लाल जुयाल और कुलपति डा. आशीष सेमवाल ने किया। विवि की उपाध्यक्षा डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल ने बताया कि झंडे को मुख्य अतिथि ने रिमोट कंट्रेाल से फहराया। इस दौरान कुलपति डॉ आशीष सेमवाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में नैतिकता एवं राष्ट्र के प्रति देशभक्ति को भी प्राथमिकता देनी होगी। इस दौरान राजेश सेमवाल, गौरव जुयाल, डॉ. सीता जुयाल, अम्बिका जुयाल और उपकुलपति डॉ. मनीष पाण्डे सहित कई लोग मौजूद रहे।