विकासनगर(आरएनएस)। थाना सहसपुर क्षेत्र के शंकरपुर में एक व्यक्ति ने उसे और उसके परिवार के साथ मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि ओमपाल पुत्र बीरू सिंह निवासी रामपुर शंकरपुर ने तहरीर देकर बताया कि पिछले साल नवंबर में सुरेंद्र और अनुज ने एक बैनर को लेकर उनके साथ झगड़ा किया था। जिसकी तहरीर उन्होंने थाना सहसपुर में दी थी। तब समझौता हो गया था, लेकिन शुक्रवार को दोबारा सुरेंद्र, अनुज, अनूप, आर्यन, भोला ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। उन्हें घर छोड़ने की धमकी दी गई। घर न छोड़ने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बताया कि मारपीट में उसे और उसके बच्चों को काफी चोटें आई हुई हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।