गोली लगने से हुई थी युवक की मौत

हरिद्वार(आरएनएस)।  पैथोलॉजी लैब में काम करने वाले युवक की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में नया राज खुला है। कर्मचारी की मौत गोली लगने से हुई थी। पोस्टमार्टम में यह तथ्य सामने आया है। इधर कर्मचारी के शव को दफनाने से पहले ही पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था। जबकि परिजन शव को दफनाने के लिए जा रहे थे। रविवार को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सभी एंगलों पर जांच कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम गढ़ निवासी 21 वर्षीय वसीम पुत्र मुस्तकीम की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजन उसे दफनाने की तैयारी कर रहे हैं। जिस पर तुरंत कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और शव को कब्जे में ले लिया था। मौके पर शव को देखने से कमर पर जख्म मिला था। शव को मोर्चरी में भिजवाते हुए प्रारंभिक तौर पर एक्सरे भी कराया गया, तब सामने आया कि युवक की कमर में गोली लगी हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मृतक वसीम की कमर में गोली लगी थी। अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी एंगलों पर जांच चल रही है।