अल्मोड़ा(आरएनएस)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शचि शर्मा ने 16 जनवरी से शुरू हो रहे तीन दिवसीय साईबर सुरक्षा अभियान का शुभारंभ जूनियर हाईस्कूल चेलछीना में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर किया। इस अवसर पर साइबर क्राइम विषय पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता भी हुई तथा छात्रों द्वारा जागरूकता रैली भी आयोजित की गई। तत्पश्चात सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज पाली गुणादित्य, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चगेठी व ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल डुंगरा में भी विधिक जागरुकता शिविर आयोजित किया। सभी शिविरों का शुभारम्भ व समापन नालसा थीम गीत एक मुठ्ठी आसमान के साथ हुआ। शिविरों में उपस्थित छात्र -छात्राओं को साइबर क्राइम, साइबर बुलिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, विडियो कॉल स्कैम, डिजिटल अरेस्ट, साइबर सैल नंबर 1930 आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई तथा साईबर क्राइम व डिजिटल अरेस्ट के संबंध में पम्फलेट भी वितरित किए गए। ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल डुंगरा के विद्यार्थियों ने साईबर क्राइम पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। शिविरों में अधिकार मित्र यमुना प्रसाद, नीमा बिनवाल, महेंद्र सिंह, नंदन सिंह, गौरव कुमार व विद्यालयों के अध्यापकगण भी उपस्थित रहे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तहसील भनोली स्थित विधिक सहायता केंद्र भनौली का भी निरीक्षण किया गया।