बस हादसा: पौड़ी जिला अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर भड़के व्यापारी

पौड़ी(आरएनएस)।  पौड़ी-देहलचौरी मोटरमार्ग पर कोठार बैंड के पास रविवार को हुए बस हादसे के बाद जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं के सामने आने के विरोध में सोमवार को व्यापार सभा ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। साथ ही जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापार सभा ने रविवार देर शाम को ही बाजार बंद करने का आह्वान किया था। बाजार बंद पूरी तरह से सफल रहा। सोमवार को व्यापार सभा ने हेमवती नंदन बहुगुणा प्रतिमा स्थल पर बस हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी। बंद के दौरान धरने में आक्रोशित दुकानदारों, स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार के साथ ही जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने जल्द ही जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारने की मांग उठाई। बाजार बंद को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।