दहलचौरी के पास बस दुर्घटनाग्रस्त; 04 की मौत, 18 घायल

पौड़ी। श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत दहलचौरी के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में 04 सवारों की मौत हो गई व 18 को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार 12 जनवरी को जिला नियंत्रण कक्ष, पौड़ी द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि दहलचोरी के पास एक बस अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना मिलने पर अर्पण यदुवंशी, सेनानायक एसडीआरएफ के निर्देशानुसार श्रीनगर व सतपुली से एसडीआरएफ टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जीएमओ की बस संख्या यूके 12पीबी- 0177 पौड़ी से दहलचोरी जा रही थी। बस में कुल 22 लोग सवार थे। पौड़ी पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कुल 18 घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया जबकि घटना में 04 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जिनके शवों को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु अस्पताल पहुँचाया गया। बस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री धामी ने भी दुख जताया है।