अल्मोड़ा। जिलाधिकारी अल्मोड़ा आलोक कुमार पाण्डेय ने उत्तराखण्ड प्रशासन को पत्र लिखकर मंगलदीप विद्यालय खत्याड़ी अल्मोड़ा के उन दिव्यांग जनों को पुरस्कृत करने का आग्रह किया, जिन्होंने, शंघाई तथा एथेंस ओलंपिक में पदक जीत कर अल्मोड़ा तथा उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया। जिलाधिकारी की इस पहल से लंबे समय से आर्थिक कमियों से जूझते जनपद तथा आसपास के शहरों के एकमात्र विशेष विद्यालय की कार्यकारिणी समिति तथा छात्रों को प्रोत्साहित हुए हैं। विद्यालय के विशेष अध्यापक भूपेंद्र सिंह बिष्ट तथा सहायक दीपांशु बिष्ट के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल को ऋषिकेश में विशेष खेलों के लिए आयोजित राजकीय परीक्षण के लिए भेजा गया। विद्यालय के रोहित कनवाल, धीरज लटवाल तथा राजेंद्र सिंह बिष्ट इस दल में शामिल रहे। विद्यालय के छात्र एथलेटिक्स, फुटबॉल तथा हैंडबॉल के परीक्षण में चयनित होकर अल्मोड़ा पहुंचे। विद्यालय की कार्यकारिणी ने कहा कि वर्ष 2027 में होने वाले विशेष ओलंपिक्स में विद्यालय के छात्र अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर विशेष ओलंपिक्स के आदर्श वाक्य मुझे जीतने दो पर अगर जीत न सका तो प्रयास करने की बहादुरी दो को साकार बनाने का प्रयास करेंगे।