शिक्षा महानिदेशालय बना ई ऑफिस

देहरादून(आरएनएस)।  शिक्षा महानिदेशालय भी ई-ऑफिस में तब्दील होने जा रहा है। शनिवार को महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान ने ई ऑफिस की प्रक्रिया को शुरू किया गया। उन्होंने विभाग के सभी राज्य स्तरीय कार्यालयों में प्राथमिकता से लागू करने के निर्देश दिए। कमठान ने बताया कि ई-ऑफिस प्रक्रिया लागू होने से कामकाज में तेजी के साथ साथ पारदर्शिता भी आएगी। हर अधिकारी-कर्मचारी की जवाबदेही सुनिश्चित होने से विभागीय कार्य समयबद्ध तरीके से होंगे। इस दौरान बेसिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल,एपीडी-एसएसए कुलदीप गैरोला, प्रभारी-एडी पदमेन्द्र सकलानी, राज्य नोडल अधिकारी-ई ऑफिस मुकेश बहुगुणा मौजूद रहे। बहुगुणा ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान, माध्यमिक शिक्षा में ई ऑफिस व्यवस्था शुरू की जा चुकी ह। अब जल्द ही बेसिक शिक्षा निदेशालय समेत बाकी राज्य स्तरीय कार्यालयों में भी इसे लागू किया जाएगा।