हरिद्वार(आरएनएस)। ग्राम प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर गांव के ही एक परिवार पर हमला कर घायल कर दिया। आरोप है कि गर्भवती महिला से भी मारपीट की गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर हरकत में आयी कनखल पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में एशिया चौहान उर्फ सिया पत्नी अभिषेक चौहान उर्फ सिम्मी, निवासी गांव नूरपुर पंजनहेडी ने बताया कि उसके पति किसी कार्य से बाहर गए थे। आरोप है कि उनके घर के बाहर गाली-गलौज करने की आवाज सुनकर वह बाहर पहुंची। देखा तो ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान, शोभित चौहान पुत्र कृष्णपाल चौहान, रविंद्र चौहान पुत्र स्व. वीरेंद्र चौहान, अवनीश उर्फ मांगा पुत्र स्व. बाबूराम, सचिन ऊर्फ टाटू पुत्र स्व. उदेश चौहान उसके घर के बाहर गाली गलौज कर रहे थे। वे ग्रामीणों को उनके घर पर हमला करने के लिए उकसा रहे थे। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान ने गेट को धक्का देकर तोड़ दिया, जिसके बाद उसके घर में घुसकर मारपीट की गई। आरोप है कि इसी दौरान घर पहुंचे उसके पति और उसे घर से बाहर खींचकर मारपीट की गई। साथ ही उनके घर में तोड़फोड़ भी की गई। आरोप है कि उसके यह बताने पर कि वह गर्भवती है, बावजूद उससे मारपीट की गई। तबियत बिगड़ने पर आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान, शोभित चौहान, रविंद्र चौहान, अवनीश उर्फ मांगा, सचिन ऊर्फ टाटू के खिलाफ मारपीट सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।