रुड़की(आरएनएस)। कोतवाली क्षेत्र के कगोवाली गांव में आश्रम की दीवार निर्माण के लिए नींव खोद रहे एक राजमिस्त्री की मिट्टी की चट्टान गिरने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी है। जानकारी के अनुसार बागपत निवासी 38 वर्षीय रणवीर पिछले कई दिनों से कोतवाली क्षेत्र के कगोवाली गांव में आश्रम निर्माण का कार्य कर रहा था। शुक्रवार को रणवीर आश्रम की दीवार के लिए 10 फीट गहरी नींव खोद रहा था। जैसे ही वह नींव खोदने के लिए गड्ढे में उतरा तो मिट्टी की चट्टान उसके ऊपर गिर गई। मिट्टी की चट्टान के नीचे दबे रणवीर को आसपास काम कर रहे लोगों द्वारा निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन मिट्टी अधिक होने के कारण उसे निकालने में घंटो का समय लग गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भी आसपास के लोगों की मदद से मिट्टी को तीतर बितर कर रणवीर को बाहर निकाला, लेकिन मिट्टी के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।