देहरादून(आरएनएस)। अम्बीवाला, शुक्लापुर, लक्ष्मीपुर, उम्मेदपुर, ठाकुरपुर और मोतीपुर क्षेत्र में पेयजल निगम द्वारा भेजे गए पानी के गलत बिलों में सुधार न करने के विरोध में दर्जनों उपभोक्ताओं ने पेयजल निगम के मेंहूवाला क्लस्टर विश्व बैंक परियोजना इकाई के ईई कार्यालय में प्रदर्शन किया और बिलों को वापस लेने की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू नेगी के नेतृत्व में पिछले छह माह की अवधि के बिलों का मुद्दा लेकर क्षेत्रवासी ईई भारती रावत से मिले और उनसे नए बिल जारी करने की मांग की। उनका कहना था कि इन बिलों में दो से 13 हजार रुपये से अधिक राशि के बिल भेजे गए हैं। कई उपभोक्ताओं के यहां अभी मीटर भी नहीं लगे और उन्हें रीडिंग के हिसाब से बिल भेजे गए हैं। कुछ उपभोक्ताओं ने पानी के कनेक्शन की रसीद पहले कटवा ली और उन क्षेत्रों में काफी समय बीतने के बाद भी पेयजल सप्लाई शुरू नहीं हुई है। यहां पर लोग आज भी समर्सिबल का पानी ले रहे हैं। कई उपभोक्ताओं को एक नाम से दो बिल भेजे गए हैं। अब तक पेयजल निगम ने सिर्फ 58 उपभोक्ताओं के बिल ठीक किए। बिल ठीक करने के नाम पर कार्यदायी कंपनी के लोग उपभोक्ताओं को धमका रहे हैं। विभाग द्वारा पूर्व में ये आश्वस्त किया गया था कि सामान्य बिल 25 से ऊपर नहीं आएगा। लेकिन सामान्य बिल भी 1400 से ऊपर आ रहे हैं। कई उपभोक्ताओं की बिलिंग और मौके की रीडिंग में अंतर पाया गया है। मौके पर संत बहादुर, ज्ञान बहादुर, पचपन सिंह, सत्य प्रसाद कुकरेती, सुरेन्द्र सिंह थापा, अशोक गुप्ता, गोपाल क्षेत्री, सुभाष कुमार, राकेश सिंह, कमल किशोर, सुरेन्द्र नेगी, सोनिया थापा, लक्ष्मण सिंह थापा, धर्मलाल मौजूद रहे।